कोटद्वार में बोले गृह मंत्री अमित शाह, मैं बनिया हूं सबका हिसाब दूंगा

खबर शेयर करें -



केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार को धार देने के लिए कोटद्वार पहुंचे। कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर में उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक हिसाब नहीं दिया लेकिन मैं बनिया हूं सबका हिसाब दूंगा अपना भी 10 सालों का हिसाब दूंगा और उनका भी।

मैं बनिया हूं सबका हिसाब दूंगा- गृह मंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने इतने सालों तक शासन किया लेकिन कभी हिसाब नहीं दिया। लेकिन मैं बनिया हूं पूरा हिसाब दूंगा। उन्होंने कहा कि 10 सालों में भाजपा ने उत्तराखंड के लिए एक लाख 66 हजार करोड़ दिया। जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 53 हजार करोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  आंदोलनकारियों को आरक्षण मामले में प्रवर समिति की बैठक शुरू, पहली मीटिंग में नहीं पहुंचे थे विपक्ष के विधायक

देश में लाई गई सारी योजनाओं में उत्तराखंड नंबर वन
अमित शाह ने कहा कि देश में जितनी भी योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाई गई हैं उनमें उत्तराखंड नंबर वन पर है। सीएम धामी ने मोदी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि वन रैंक वन पेंशन को बीजेपी ने पूरा किया। उत्तराखंड से पलायन रोकने के लिए वाइब्रेंट योजना लाई गई। आज उत्तराखंड के घरों में नल से जल पहुंच रहा है। लोगों को उज्जवला योजना का लाभ मिला है।

यह भी पढ़ें -  यहां शादी समारोह के दौरान भीषण हादसा, आग लगने से 100 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल

पीएम मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए वोट दें
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बलूनी को वोट दें। पीएम मोदी को साथी चाहिए जो कि अनिल बलूनी है। इसलिए आप बलूनी को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि अनिल को यहां से जिताओ गढ़वाल की चिंता मैं करूंगा। आप लोग बस अनिल बलूनी को प्रचंड बहुमत से जिताओ।

Advertisement