Sachin Tendulkar के बेटे ने की गुपचुप सगाई!, बिजनेसवुमन है मंगेतर, इतनी ₹6240000000 तो है सिर्फ एक कंपनी की कमाई

खबर शेयर करें -

sachin-tendulkar-son-arjun-tendulkar-engaged-saaniya-chandok business

Arjun Tendulkar engagement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज प्लेयर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) के बेटे और युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी निजी जिंदगी का एक अहम फैसला ले लिया है। अर्जुन ने अपनी बचपन की दोस्त सानिया चंडोक(Saaniya Chandok) के साथ गुपचुप सगाई कर ली है। ये समारोह पूरी तरह से निजी रहा। जिसमें केवल परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदारों और कुछ खास दोस्तों को ही बुलाया गया।

25 साल के अर्जुन और सानिया की सगाई की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। शुरू में कुछ लोगों को लगा कि ये महज एक अफवाह है। लेकिन बाद में ये खबर सही साबित हुई। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू एक बड़े कारोबारी घराने से आती हैं।

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, प्रशासन ने तैनात की जेसीबी मशीनें

कौन हैं क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक? Arjun Tendulkar engagement With Saaniya Chandok

सानिया चंडोक ना सिर्फ अर्जुन की बचपन की दोस्त हैं। बल्कि परिवार के भी करीब रही हैं। सानिया के पिता सचिन तेंदुलकर के अच्छे दोस्त हैं। सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वो भारत लौटीं और परिवार के बिजनेस में शामिल हुईं।

बिजनेसवुमन है Saaniya Chandok

हालांकि उन्होंने सिर्फ फैमिली बिजनेस तक खुद को सीमित नहीं रखा। बल्कि मुंबई में Mr. Paws Pet Spa & Store LLP नाम का स्टार्टअप शुरू किया। ये पालतू जानवरों के लिए प्रीमियम स्किनकेयर और स्पा सेवाएं प्रदान करता है।

सानिया अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर की भी करीबी दोस्त हैं। सोशल मीडिया पर वो ज्यादा एक्टिव नहीं रहती है। उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना पसंद हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर कुसुमखेड़ा- कमलुवागांजा रोड के नागरिकों ने उठाई पारदर्शिता की मांग

कौन हैं सचिन तेंदुलकर के होने वाले समधी रवि घई?

सानिया के दादा रवि घई देश के मशहूर उद्योगपति और फिल्म निर्माता हैं। उनका परिवार हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखता है। वे इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक हैं। रवि घई का परिवार Graviss Group का संचालन करता है। जिसके तहत The Brooklyn Creamery, Baskin Robbins India और Kwality जैसे ब्रांड आते हैं।

विदेशो में भी फैला है कारोबार!

उनकी कंपनी का कारोबार देश और विदेश में फैला हुआ है। Graviss Hospitality Ltd शेयर बाजार में लिस्टेड है। इसका मार्केट कैप करीब 302.67 करोड़ रुपअृए है। कंपनी का FY 2023-24 में रेवेन्यू लगभग 624 करोड़ रुपए रहा। जबकि 2.23 करोड़ रुपए का कैपिटल गेन दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें -  रामनगर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

रवि घई के पास कंपनी में 21 करोड़ रुपए से अधिक के शेयर हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल होटल ग्रुप के तहत संचालित इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल की वैल्यूएशन 18.43 अरब डॉलर से ज्यादा आंकी गई है।

सचिन तेंदुलकर की संपत्ति

वहीं सचिन तेंदुलकर की बात करें तो वो देश के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति करीब 1250 करोड़ रुपये है। क्रिकेट के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस इन्वेस्टमेंट और रेस्टोरेंट चेन से भी बड़ी कमाई करते हैं। अर्जुन तेंदुलकर, जो फिलहाल मुंबई इंडियंस की आईपीएल टीम का हिस्सा हैं। उन्हें टीम ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा गया था। वो फिलहाल अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999