सुरक्षा प्रथम अपने गैस पाईप को बदले प्रत्येक 5 वर्ष मे_

खबर शेयर करें -


हेम चंद्र लोहनी ,बेताल घाट_ आज दिनांक3/03/23 को बेतालघाट में ग्राहको की सुरक्षा हेतु एक गोष्ठी की गई जिसमे इण्डियन ऑयल के अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी ग्राहक अपनी सुरक्षा हेतु गैस पाईप को समय समय पर चैक करे बार बार रेगुलेटर खोलने व सिलेण्डर बदलते समय पाईप में खिचाव आता है। जिससे पाईप क्षतिग्रस्त हो जाता है। इसलिए ग्राहक को समय समय पर गैस पाइप को चेक करे जिससे बडी दुर्घटना होने से बचा जा सकता है।
इण्डियन आयलफील्ड अधिकारी ने बताया कि यह परम आवश्यक है कि हर ग्राहक 5 साल में एक बार अपनी सुरक्षा हेतु गैस पाइप को बदले क्योंकि एक पाईप की ओसत आयु लगभग 5 वर्ष ही होती है । इस पर आज बृहद सुरक्षा होस रिप्लेसमेंट ड्राइव का शुभारंभ किया गया और डिस्ट्रीब्यूटर को निर्देश दिया कि वो घर घर जाकर हर ग्राहक जिनकी सुरक्षा होस को 5 साल हो गए है, बदलने के लिए राजी करें और उनकी सुरक्षा होस बदले।

यह भी पढ़ें -  इस विभाग में 1300 से अधिक पदों पर होगी भर्ती ,शासनादेश जारी

बताया गया कि ग्राहक को सिर्फ सुरक्षा होस की ही कीमत देनी है इनको बदलने का अलग से कोई सर्विस चार्ज नही है। ( हेम चन्द्र लोहनी)

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999