जूना अखाड़े के संत फ्लैट में लटके मिले, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित शांति भवन अपार्टमेंट में जूना अखाड़े के एक संत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कनखल थाने के थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के अनुसार, मृतक की पहचान 70 वर्षीय संत सुरेशानंद के रूप में हुई है। वह पिछले 5-6 महीनों से शांति भवन के एक फ्लैट में किराए पर रह रहे थे। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि फ्लैट के अंदर संत का शव फंदे से लटका हुआ है।

यह भी पढ़ें -  वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए CM ने दिए पॉलिसी तैयार करने के निर्देश, चार सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का बाहरी गेट काटकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस का कहना है कि संत की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों और फ्लैट के मालिक से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  यहां हाईवे के पास युवती का शव मिलने से मची सनसनी, 20 से 22 साल की युवती का गला रेत कर मर्डर

गौरतलब है कि जूना अखाड़े से जुड़े संत सुरेशानंद की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999