सल्ट उपचुनाव–महेश जीना को बनाया भाजपा ने प्रत्याशी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: अल्मोड़ा जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। सल्ट में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना के बड़े भाई महेश जीना को अपना उम्मीदवार बनाया है। पहले से ही माना जा रहा है था कि भाजपा महेश जीना को उम्मीदवार बना सकती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना की क्षेत्र में अच्छी पकड़ थी। वह अपने विकास मॉर्डल के वजह से जनता के प्रिय थे। इसके अलावा उनके सभी प्लान पर उनके भाई शामिल होते थे और दोनों ही उन्हें धरातल पर उतारते थे। इसे देखते हुए भाजपा ने महेश जीना को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें -  रिटेल काउंटर में पहले दिन बिका ढाई कुंतल टमाटर, 243 उपभोक्ता पहुंचे

बता दें कि महेश जीना बीकॉम की पढ़ाई की है और वह एक व्यवसायी हैं। वह पिछले 4 दशकों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण विधानसभा की सल्ट सीट रिक्त हो गई थी। अब इसके उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 17 अप्रैल को होने वाले इस सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा निरंतर कसरत में जुटी हुई है।  कई बड़े नेताओं ने सल्ट पहुंचकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया है। उनका कहना है कि ये चुनाव हमें स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना के लिए जीतना है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999