यहां रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 7 में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी की परम शिष्या प्रचारिका बाई तथा परम शिष्य महात्मा प्रभाकर आनंद जी ने सत्संग के माध्यम से मनुष्य को श्रेष्ठ जीवन जीने की प्रेरणा दी इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया यहां आयोजित सत्संग में महात्मा परिचारिका बाई जी ने कहा कि मानव तन ईश्वर द्वारा प्रदान की गई सबसे दुर्लभ अनमोल कृति है लेकिन माया मोह के जंजाल में फंसा मनुष्य नियंता द्वारा दी गई सर्वश्रेष्ठ भेंट को नहीं समझ पा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी बात का बोध कराने के लिए समय-समय पर सदगुरुदेव धरा धाम में अवतरित होते रहते हैं और महापुरुषों का संपूर्ण जीवन मनुष्य को उसके वास्तविक जीवन का बोध कराना होता है महात्मा प्रचारिका बाई जी ने श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता में 25 फरवरी से 1 मार्च तक होने वाले पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव की विस्तार से जानकारी दी महात्मा प्रभाकर आनंद जी ने भी इस अवसर पर सत्संग की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि सत्संग में आने से मनुष्य के अंदर अध्यात्म के प्रति लगाव बढ़ता है और जब व्यक्ति अध्यात्म वादी होता है तो फिर वह तमाम प्रकार के विषय वासनाओं से मुक्त होकर सद्भावना की ओर अग्रसर होने लगता है इस अवसर पर जगदीश चंद्र अग्रवाल स्वामीनाथ पंडित केशव दत्त कांडपाल बृजपाल शर्मा रणविजय सिंह लक्ष्मी शंकर मिश्रा जीवन सिंह रावत अजय उप्रेती मधु अग्रवाल मीरा अग्रवाल मनजीत कौर विंध्यवासिनी देवी हंशी देवी शांति रावत माला सिंह नंदी उप्रेती चंद्रा मेलकानी मीना सपरा सोमवती सक्सेना भगवानदास बर्मा रवि शर्मा समेत अनेकों प्रेमी जन एवं श्रद्धालु मौजूद थे