Save The Greenery Of Doon : दून की हरियाली बचाने के लिए निकाली पदयात्रा, देखें तस्वीरें

Ad
खबर शेयर करें -

हरियाली बचाओ पदयात्रा

कैंट रोड और खलंगा के हरे पेड़ काटे जाने पर सीएम धामी ने रोक लगा दी है। इसके बावजूद पर्यावरण प्रेमियों ने दून में काटे जा रहे पेड़ो को लेकर चिंता जताते हुए आज दिलाराम चौक से सेंट्रियो माला तक पदयात्रा निकली। दून में हरे भरे पेड़ को विकास की भेट चढ़ने से कैसे रोका जाए इसी संकल्प के साथ आज पदयात्रा को निकाली गई।

पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोग

पर्यावरण प्रेमियों ने लोगों से पदयात्रा में शामिल होने आह्वान किया था। इसका असर आज पदयात्रा में देखने को भी मिला। पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। पदयात्रा में शामिल हुए लोगों ने पेड़ों के कटान को लेकर विरोध जताते हुए कहा देहरादून में पेड़ो के कटान से लगातार तापमान बढ़ रहा है। जलस्तर भी धीरे धीरे कम होता जा रहा है और नदियां भी सूखती जा रही हैं।

यह भी पढ़ें -  दूरदराज, सुदूरवर्ती क्षेत्र में निवास कर रहे जनमानस की समस्याओं का मौके पर निस्तारण तथा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की कवायद शुरू, जिलाधिकारी करेंगे बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग
dehradun

पेड़ काटने का हुआ था भारी विरोध

बता दें कि दिलाराम चौक से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक सड़क चौड़ीकरण करने की वजह से कई सौ काटे जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया। जिन पेड़ों का कटान होना है उन पर निशान भी लगा दिए गए हैं। जिसका लोगों ने भारी विरोध किया। जिसके बाद सीएम धामी का बयान पेड़ कटान को लेकर सामने आया और उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण आवश्यक है लेकिन अनावश्यक पेड़ नहीं काटे जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  भाभी ने ननद संग रचाई शादी…पति को तनिक भी एतराज नहीं, बड़ी बहन बनी दोनों की दुश्मन
dehradun

सरकार करे विकास मॉडल में बदलाव

पर्यावरणविद रवि चोपड़ा ने सरकार को विकास मॉडल में बदलाव की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की जो अनेक योजनाएं हैं पेड़ और जंगल काटने की वह अब देहरादून वासी नहीं सहेंगे। हमने जो इस साल तापमान झेला है इसको हम आगे झेलने को तैयार नहीं है।

dehradun

हम जानते हैं कि आगे 43 नहीं 45, 47 और 50 डिग्री तक तापमान जा सकता है। इसमें जो नुकसान होगा जो जान-माल का नुकसान होगा वो सहने के लिए हम तैयार नहीं है। इसलिए सरकार को अपने विकास का मॉडल तुरंत बदलना चाहिए।

dehradun

आज लोग सड़कों पर उतरे हैं ये उनकी चिंता और उनका गुस्सा है

एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है सवाल केवल इस प्रकरण को लेकर के नहीं है। लोगों का जो गुस्सा है लोगों की जो निराशा है उसको लेकर के आज देहरादून की सड़कों में निकला है। वो निश्चित तौर पर किसी भी सरकार को जो है वो चिंतन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  परिवार जनों की विरोध के बावजूद पत्नी ने पति की कराई दूसरी शादी
dehradun

उत्तराखंड को बने हुए 24 साल हो गए हैं कभी इस तरीके से लोगों का सैलाब नहीं देखा। लेकिन जिस तरीके से हजारों की संख्या में आज लोग सड़कों पर उतरे हैं ये उनकी चिंता और उनका गुस्सा है। सरकार को इस पर चिंतन करना चाहिए क्योंकि ये उत्तराखंड के अस्तित्व की बात है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999