गंगा में डूब रही महिला की ऐसे बचाई जान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की नदियों के तटों पर आए दिन पर्यटकों के डूबने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में पुलिस मुस्तैद है, इसी बीच एक महिला पर्यटक नहाने के दौरान गंगा में डूब गई। ये तो गनीमत रही कि इस दौरान टिहरी पुलिस ने महिला को डूबता देख त्वरित रेस्क्यू कर देवदूत बन अपनी जान जोखिम में डालकर बचा लिया। जिसके बाद महिला के परिजनों नें टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें -  CRPF में नौकरी का सुनहरा मौका, 2 जून तक करें आवेदन

प्राप्त समाचार के अनुसार ऋषिकेश में पंजाब का परिवार घूमने आया हुआ है। सुबह ये परिवार गंगा में स्नान कर रहा था। बताया जा रहा है कि सुबह समय 8:10 मिनट पर 4 सदस्य दल नावघाट मुनिकीरेती पर स्नान करने के लिए पंजाब से आए थे। जिसमें एक महिला गंगा स्नान करते समय गंगा नदी के तेज बहाव में आ गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। घाट पर चीख-पुकार सुनकर मौके पर तैनात आरक्षी सुभाष ध्यानी और गोताखोर महेंद्र चौधरी के द्वारा तत्परता से रेस्क्यू कर महिला को बचा लिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999