एलबीएस में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित

खबर शेयर करें -



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण सत्र 2023-24 के बी.ए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों की इंडेक्शन मीटिंग महाविद्यालय सभागार में प्राचार्य की अध्यक्षता में आज आयोजित की गई। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तकनीकी, वैज्ञानिक और कौशल प्रशिक्षण

का ज्ञान प्राप्त कर सर्वांगीण भविष्य निर्माण के लिए अनुशासित होकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। कला संकाय प्रभारी प्रोफेसर डॉ. पूर्णिमा भटनागर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की सम्पूर्ण रूपरेखा से विद्यार्थियों को अवगत कराया। दीक्षारंभ पर विभिन्न विभागों और समितियों के प्रभारियों द्वारा एनईपी, एंटी रैगिंग, अनुशासन, रोवर रेंजर्स, कैरियर काउंसलिंग, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्रीड़ा, सांस्कृतिक, नशा उन्मूलन, महिला उत्पीड़न निवारण, छात्रवृत्ति, परीक्षा आदि विषयों की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. पूर्णिमा भटनागर, प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला, डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम, डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. बिपिन चंद्र जोशी, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. भारत सिंह, डॉ. सुनील पंत, डॉ. पुष्पा देवी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. पी सागर, डॉ. वसुंधरा लसपाल आदि प्राध्यापक और नव सत्र के बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के प्रवेशित विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं को प्रश्नों के माध्यम से व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कला संकाय प्रभारी प्रोफेसर डॉ. पूर्णिमा भटनागर द्वारा किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  BREAKING NEWS- इजराइल में OPERATION AJAY शरू, उत्तराखंड के दो नागरिक लाये गए

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999