स्कॉलर्स होम विद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न – –

खबर शेयर करें -


खैरना
स्कॉलर्स होम विद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के अन्तिम दिवस सर्वप्रथम नर्सरी प्राथमिक बालक 50 मीटर दौड़ में रोशन ने प्रथम, सौरभ ने द्वितीय,व चित्राशी ने तृतीय व 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में शुभम नेगी ने प्रथम, मयंक ने द्वितीय व 100 मीटर बालिका वर्ग में लक्की बिष्ट ने प्रथम, कोमल बिष्ट ने द्वितीय, 200 मीटर जूनियर बालक वर्ग में रोशन करायत ने प्रथम, शुभम नेगी ने द्वितीय तथा बालिका वर्ग में २०० मीटर दौड़ में लक्की नेगी ने प्रथम, मोनिका नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, की चेयर रेस में शिवांश जीना विजयी रहे । प्राथमिक वर्ग कुर्सी दौड़ में वर्षा बिष्ट विजयी रही ‘ अभिभावक बोरा रेसमें प्रेमानेगी ने प्रथम, पूजानेगी ने द्वितीय तथा स्टाफ बोरा रेसमें कविता फर्त्याल ने प्रथम, दीक्षा नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कबड्डी में स्कूल स्टाफ सेवन ने अभिभावक सेवन को 24-18 के अंतर से पराजित किया, जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में संध्या सेवन ने कोमल सेवन को पराजित किया कार्यक्रम के समापन्न में स्कूल प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी विजयी बच्चो को पुरुस्कृत किया ‘ । इस तीन दिवसीय खेलकूद को संम्पन्न कराने में हेमलता लोहनी, आनन्द खाती, कुबेर अमेरा, दिशा, कविता, तनुजा, हेमानेगी, सिमरन आदि ने अपना सहयोग किया । अपने सम्बोधन में स्कूल प्रधानाचार्य हेम चन्द्र लोहनी द्वारा इस खेल कूद कार्यक्रम को संम्पन्न कराने में सभी का आभार व्यक्त किया ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999