

गरमपानी(नैनीताल)। विद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता बृहस्पतिवार से मझेड़ा स्थित डाक मैदान में शुरू हुई। विद्यालय प्रधानाचार्य हेम चन्द्र लोहनी ने दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । सर्वप्रथम जूनियर स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला प्रियांशु इलेवन और रोशन इलेवन के बीच खेला गया पहले टॉस जीतकर प्रियांशु इलेवन ने अपने निर्धारित 10 ओवर में 79 रन बनाये । निर्धारित रनो का पीछा करते हुए रोशन इलेवन 79 रनो का पीछा करते हुवे 9 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । दूसरा मैंच प्राथमिक वर्ग में देवांश इलेवन और कौशल इलेवन के बीच खेला गया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवांश इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 96 रन बनाये । जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी कौशल इलेवन की टीम 63 रनो पर आउट हो गई । अभिभावकों की कुर्सी दौड़ में पूजा परिहार ने प्रथम स्थान और गीता बोरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जूनियर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हर्षित टाईगर ने प्रियांशु टाईगर को पराजित किया । प्राथमिक वर्ग में देवांश पेंथर ने कौशल पेंथर को पराजित किया । कार्यक्रम के निर्णनायक की भूमिका में , हेमलता लोहनी, कृपाल बिष्ट, आनन्द खाती, सिमरन, तनुजा, दीक्षा, हेमा नेगी, तथा कुबेर अमेरा, वैशाली, कविता आदि ने अपना सहयोग दिया।


