हल्द्वानी/लालकुआं : आज दिनांक 16.10.2024 को श्री तुषार सैनी उपजिलाधिकारी (न्यायिक) हल्द्वानी / लालकुआं के नेतृत्व में आकृति स्टोन क्रेशर अवैध खुदान / गड्डे के संबंध में खनन विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। मौके पर स्थित गड्डो की नपाई की गई। मौके पर स्थिति गड्डो की नपाई की गई। खान अधिकारी को गड्डे मे पूर्व मे हुए अर्थदण्ड को दृष्टिगत रखते हुए चालानी रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। स्टोन केशर द्वारा किये गये प्रदूषण के सम्बन्ध में प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड को अवगत कराया जा रहा है। जिससे कि उनकी टीम आकर किये गये प्रदूषण की जाँच कर सकें।
इसके अतिरिक्त मॉ भवानी मिनरल्स ग्राम बच्चीपुर मे बिना अनुमति के 6200 कट्टे खनिज / सोप स्टोन से भरे हुए पाये गये। मौके पर भण्डारित उपखनिज (सोप स्टोन) को सीज किया गया। छापेमारी की उक्त कार्यवाही में श्री युगल किशोर पाण्डे तहसीलदार लालकुआँ, श्री जय प्रकाश सहायक खनिज परिवेक्षक, श्री विनोद बाराकोटी सर्वेक्षक खनन, श्री लक्ष्मी नारायण यादव राजस्व उप निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे