बेकाबू होकर खाई में जा गिरी बस, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

जनपद टिहरी गढ़वाल से बड़ी खबर आ रही है यहां उत्तराखंड राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में जाकर पेड़ से अटक गई इस घटना से बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई घटना देहरादून- सुवाखोली- मोरियाना-उत्तरकाशी वाले रोड की बताई जाती है । मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों एवं एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए सभी को बाहर निकाल।

यह भी पढ़ें -  जनता के मेहनत के पैसों को निजी कंपनियों द्वारा बिजली बिल के नाम पर लुटवाने की तैयारी में सरकार : यशपाल


बताया जाता है कि एक रोडवेज मुरैना टॉप सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई*। थाना छाम थात्युद तथा sdrf UKI मौके पर है गाड़ी में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं है सभी लोग सुरक्षित हैं
SH 30 सुवाखोली अलमस् नगुण भवान मार्ग पर स्थान-मोरियाणा टॉप के समीप 1 रोडवेज बस सड़क से बाहर निकल गयी, जो पेड़ों पर अटक गई। रोडवेज संख्या UK 07 GA 3246 प्रातः 5:30 बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। बस में कुल 21 सवारी थी, जो कि सुरक्षित हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999