SDRF ने 12 शव किए बरामद , रेस्क्यू जारी- मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली जिले से दुखद खबर सामने आई है यहां शुक्रवार को जोशीमठ ब्लाक अंतर्गत दुमक मोटरमार्ग ग्राम पल्ला- जखोल में सवारियों से भरा हुआ टाटा सूमो मोटर वाहन 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

टीम द्वारा खाई में उतरकर वाहन में सवार 02 महिला व 10 पुरुषों के शव को बरामद कर खाई से ऊपर लाने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  पीएम मोदी ने की कुमाऊं की तारीफ, बताया उत्तराखंड घूमना हो तो कहां जाए

वाहन के अंदर व आसपास भी सर्चिंग कर ली गई है। खाई में नीचे केवल एसडीआरएफ की टीम ही मौजूद है। फिलहाल SDRF का रेस्क्यू कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री धामी ने घटना पर जताया दुख , राहत बचाव कार्य में तेजी के निर्देश , मृतको के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये। साथ ही दुर्घटना में घायलों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999