गंगा में नहा रहे दो युवक डूबे, मौत, दूसरे की तलाश के लिए एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश न्यूज़- हरिद्वार जिले के ऋषिकेश के थाना लक्ष्मणझूला अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर गंगा में स्नान कर रहे हरियाणा और मध्यप्रदेश के दो युवक गंगा में बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने युवकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने हरियाणा के युवक का शव बरामद कर लिया है। मध्यप्रदेश के युवक की तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी हुई है। वहीं सात मार्च को डूबी असम की महिला का शव फूलचट्टी बरामद किया गया है।

थाना लक्ष्मणझूला अंतर्गत दोपहर 12 बजे मस्तराम घाट पर अपने दोस्तों के साथ गंगा में स्नान कर रहा हरियाणा का एक युवक गंगा में डूब गया। युवक को गंगा में डूबता देख अन्य साथियों में चीखपुकार मच गई। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने एसडीआरएफ ढालवाला टीम की मदद से गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशकत के बाद टीम ने युवक का शव बरामद किया। एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव थाना लक्ष्मणझूला पुलिस के हवाले कर दिया। थाना पुलिस की ओर से अग्रिम कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-यहां बड़े पैमाने पर पुलिस इंस्पेक्टर और दरोगाओं का तबादला, देखे लिस्ट

थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि 10 जून मंगलवार दोपहर को ग्राम बशीदी सोनीपत हरियाणा निवासी टीकाराम (18) पुत्र गुलाब सिंह अपने अन्य चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था, मंगलवार को वे मस्तराम घाट पर स्नान करने लगे। स्नान के दौरान युवक गंगा के तेज बहाव में ओझल हो गया। एसडीआरएफ टीम की मदद से रेस्क्यू कर युवक का शव बरामद कर लिया गया है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें -  सिस्टम की लापरवाही के चलते करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत

उधर लक्ष्मणझूला डीएम कैंप कार्यालय के आगे दोबाटा के समीप गंगा में स्नान कर रहे ग्राम देवहाटा, जिला रीवा मध्यप्रदेश निवासी साहिल पटेल (20) उम्र बृजेश कुमार पटेल गंगा के तेज बहाव में डूबकर ओझल हो गया। उसके अन्य साथियों ने इसकी सूचना थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को दी। थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ दोबाटा के समीप गंगा में स्नान कर रहा था, इस दौरान वह गंगा की तेज धाराओं में ओझल हो गया। युवक की तलाश में एसडीआरएफ ढालवाला की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999