उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक लगातार गर्मी में इजाफा हो रहा है। तापमान बढ़ने के साथ-साथ दोपहर में धूल भरी हवाएं चलने से आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त है।
राज्य के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 और 21 अप्रैल को फिर से चिलचिलाती गर्मी से निजात मिल सकती है 20 और 21 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावनाएं जताई गई है।