Chhath Puja का दूसरा दिन, खरना पूजा के साथ आज से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत

खबर शेयर करें -

second-day-of-chhath-puja-begins-with-kharna-36-hour-nirjala-fast-in-bihar

Chhath Puja Kharna: आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है। इसे खरना भी कहा जाता है। ये दिन भी इस पर्व का काफी खास हिस्सा होता है। ये दिन भक्तों के लिए शारीरिक शुद्धता और आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है। इस दिन व्रत रखने वाले लोग सूर्यास्त से पहले स्नान करते है और साफ कपड़े पहनते हैं।

उसके बाद ही पूजा की तैयारी की जाती हैं। खरना के दिन दिनभर व्रती का उपवास रहता हैं। शाम को पूजा के बाद ही प्रसाद लिया जाता हैं। इस दिन भक्त सूर्य देव और छठी मइया की अराधना करते है। जिससे छठ की इस पूजा कोऔर गहराई मिलती है।

यह भी पढ़ें -  रेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से मची सनसनी

Chhath Puja: खरना पूजा के साथ आज से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत

खरना छठ पर्व का दूसरा और बेहद पवित्र दिन होता है। इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखते हैं। जैसे ही सूर्य अस्त होता है, वो स्नान कर स्वच्छ कपड़ों में पूजा की तैयारी शुरू करते हैं। एक साफ और पवित्र जगह पर पूजा स्थल सजाया जाता है। साथ ही मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ की खीर (रसियाव) और रोटी बनाई जाती है। यही प्रसाद सूर्य देव और छठी मइया को अर्पित किया जाता है। साथ ही केले, नारियल और मौसमी फलों को भी पूजा में शामिल किया जाता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में पूर्व फौजी का तांडव:- पत्नी का दराती से फोड़ा सिर, बेटे की उंगली काटी, गैस सिलेंडर में लगाई आग

खरना की पूजन विधि और महत्व

प्रसाद ग्रहण करने का ये पल बेहद खास होता है क्योंकि इसी के बाद 36 घंटे के कठिन निर्जला व्रत की शुरुआत होती है। इस समय व्रती जल की एक बूंद भी नहीं लेते न खाना, न पानी। ये व्रत उनकी आस्था, आत्मबल और परिवार की खुशहाली के लिए की गई प्रार्थना का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें -  जनपद-अल्मोड़ा- बाडी छेना क्षेत्रांतर्गत खाई में गिरी कार,SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सात व्यक्तियों को बचाया सुरक्षित।

मिट्टी के चूल्हे का खास महत्व

खरना में प्रसाद बनाने के पीछे सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि पवित्रता की भावना जुड़ी है। लकड़ी की आग पर मिट्टी के चूल्हे में पकाई गई खीर, उसकी खुशबू और उसमें छुपा शुद्धता का भाव, पूरी पूजा को और भी आध्यात्मिक बना देता है। भक्त मानते हैं कि इस तरह तैयार किया गया प्रसाद घर पर आने वाले हर शुभ आशीर्वाद का माध्यम बनता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999