दूसरे चरण की यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, सोमवार को 11,242 श्रद्धालु पुहुंचे बाबा केदार के दर

खबर शेयर करें -

मानसून के कमजोर पड़ने के साथ ही दूसरे चरण की यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को 11,242 श्रद्धालु केदानाथ धाम पहुंचे। इसके साथ बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। यात्रा के दूसरे चरण में 22 दिन में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 1.45 लाख श्रद्धालु पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : हल्द्वानी में सेक्स रैकेट चलाने वाली दो महिलाओं सहित चार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट

सोमवार को 11,242 श्रद्धालु पुहुंचे बाबा केदार के दर
सोमवार को केदारनाथ धाम में कुल 11242 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बता दें कि धाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक 11 लाख 71 हजार 822 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। सोमवार सुबह मौसम साफ देख लोग पांच बजे से ही सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए थे।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं आयुक्त ने नैनीताल विकास प्राधिकरण कार्यालय सभागार में किया नैनीताल - हल्द्वानी महायोजना -2041(प्रारुप) के संबंध में बैठक का आयोजन

दूसरे चरण में गंगोत्री व यमुनोत्री पहुंचे 1.45 लाख से ज्यादा श्रद्धालु
दूसरे चरण में चारधाम यात्रा मानसून के कमजोर पड़ने के साथ रफ्तार पकड़ रही है। दूसरे चरण की यात्रा में 22 दिनों में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में अब तक 1.45 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। इसके साथ हीअब तक छह लाख से ज्यादा श्रद्धालु यमुनोत्री धाम पहुंचे है। जबकि गंगोत्री धाम में अब तक 6.80 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999