संस्कृत शिक्षा विभाग के सचिव ने की NSA अजीत डोभाल से मुलाकात, जनकल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा

खबर शेयर करें -
संस्कृत शिक्षा विभाग के सचिव ने की NSA अजीत डोभाल से मुलाकात, जनकल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा

उत्तराखंड शासन के कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के सचिव दीपक कुमार गैरोला आज भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के तहत जनहित में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

संस्कृत शिक्षा विभाग के सचिव ने की NSA अजीत डोभाल से मुलाकात

सचिव दीपक गैरोला ने उत्तराखंड शासन द्वारा संचालित राज्य एवं केंद्र पोषित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित पुस्तक ‘मेरी योजना’ भी एनएसए को भेंट की. सचिव ने बताया कि प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग योजनाओं की जानकारी के आभाव में उनके लाभ से वंचित रह जाते थे. इस पुस्तक के ग्राम सभाओं तक वितरण से न केवल योजनाओं की जानकारी मिलेगी, बल्कि उनकी पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया को समझकर अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें -  रामनगर-वन भूमि से उजाड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, चक्का जाम और आमरण अनशन करने की दी चेतावनी

सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

सचिव ने ‘ सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम की भी विस्तार से जानकारी दी, जिसके तहत डीएम सहित जिला एवं मंडल स्तरीय अधिकारी दूर दराज के गांवों में जाकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का आकलन करते हैं और जन-चौपालों के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ‘हमारा संकल्प भयमुक्त समाज’ एवं ‘ हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश’ शासनादेशों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की.

यह भी पढ़ें -  हर घर जल योजना पर कांग्रेस को नहीं हो रहा यकीन, BJP का हरदा पर पलटवार

NSA ने की AI के प्रयोग को बढ़ावा देने की सराहना

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने संस्कृत विषय से शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के रोजगार अवसरों पर चर्चा की. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा संस्कृत में इंटेलिजेंस (AI) के प्रयोग को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की. अजित डोभाल ने इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए भारत सरकार के सहयोग का आश्वासन दिया.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999