दिल्ली ब्लास्ट के बाद रामनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुलिस ने किया शक्ति प्रदर्शन

खबर शेयर करें -
दिल्ली ब्लास्ट के बाद रामनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुलिस ने किया शक्ति प्रदर्शन

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। उत्तराखंड में भी इसका असर साफ देखा जा रहा है। इसी क्रम में रामनगर पुलिस ने बुधवार शाम को शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर यह संदेश दिया कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की नजर पैनी है और सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

रामनगर में पुलिस ने किया शक्ति प्रदर्शन

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए बम धमाके के बाद उत्तराखंड पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजू नाथ टी.सी. के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने कोतवाली से मार्च की शुरुआत की, जो मुख्य बाजार, भवानीगंज, चोरपानी रोड और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों से होते हुए वापस कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुआ।

यह भी पढ़ें -  नेशनलिस्ट यूनियन जर्नलिस्ट पौड़ी में जसपाल नेगी जिला अध्यक्ष एवं रतनमणि भट्ट बने महासचिव

आम जनता से की ये अपील

सुमित पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर ने फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों से अपील की कि अगर कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके रामनगर पुलिस का यह फ्लैग मार्च न केवल सुरक्षा का संदेश देता है बल्कि जनता में भरोसे की भावना भी मजबूत करता है कि पुलिस हर खतरे से निपटने को तैयार है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999