कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गौला की लड़ाई को हमेशा लड़ने वाले नेता एनके कपिल के देहांत के चलते किया धरना स्थगित

खबर शेयर करें -

गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले आज से मोटा हल्दु में होने वाला धरना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गौला की लड़ाई को हमेशा लड़ने वाले नेता एनके कपिल के देहांत होने पर धरना स्थगित कर दिया गया। कल से पुनः धरना प्रारंभ होगा। आज धरना स्थल पर गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक प्रधान रमेश चंद्र जोशी, शंकर जोशी, विपिन जोशी,जीवन कबडवाल ,भगवान धामी, हेम चंद्र दुर्गापाल, कैलाश भट्ट ,जीवन बोरा ,लक्ष्मी दत्त पांडे, नवीन जोशी ,इंदर सिंह नेगी, सुरेश चंद जोशी ,

यह भी पढ़ें -  यहां बुजुर्ग ने सरयू नदी में छलांग लगाई

रमेश चंद्र जोशी, राजू चौबे, खीमा बलसुनी ,गणेश बिरखानी ,मदन उपाध्याय, नरेंद्र उपाध्याय ,राजू चौबे ,बंशीधर भट्ट, मोहन भट्ट ,सुरेश भट्ट, परवीन दानू ,बलवंत मेहरा ,मनोज बिष्ट, संजय शर्मा, मुन्ना चौहान, रमेश कांडपाल, पंकज दानु,वीरेंद्र दानू ,दीपू दानू, हरीश सुयाल,रविंदर जग्गी, मनमोहन बिष्ट ,सावन पथनी, विजय खोलिया, पप्पू सुनाल, राकेश जोशी, पूर्व प्रधान इंदर लाल , भुवन दुर्गापाल, रवि कबडवाल , आशीष कबडवाल, कमल बिष्ट, दीपू बचखेती आदि सैकड़ों वाहन स्वामीयो ने स्वर्गी कपिल जी के मृत्यु पर शोक सभा की।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999