







हल्दूचौड़ लाल बहादुर शास् त्री महाविद्यालय में 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ 21/03/ 2025 को किया गया विशेष शिविर में प्रत्येक दिवस के विभिन्न प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम वृक्षारोपण, स्वच्छता ,श्रमदान नशान्मूलन रैली ,सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव एवं लाभ वाद विवाद प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक ,भाषण प्रतियोगिता बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, साक्षरता, स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेदिक अस्पताल हल्द्वानी से आए डॉक्टर की टीम के द्वारा स्वयंसेवियों की विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं का निदान किया गया कौशल विकास के कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम प्रधान मीना भट्ट के दिशा निर्देशन में स्वयंसहायता समूह के द्वारा धूप और हर्बल रंगों को बनाना सिखाया गया। प्रतिदिन बौद्धिक सत्र में विभिन्न प्रकार के रिसोर्स पर्सन द्वारा स्वयंसेवकों विभिन्न प्रकार के ज्ञान से अवगत कराया गया योग वेदांत सेवा समिति द्वारा प्राचीन ज्ञान परंपरा, तुलसी पूजन का महत्व, पितृ पूजन दिवस के बारे में जानकारी दी गई । प्रेम जी अजीम जी फाउंडेशन की दीपा बिष्ट एवं सपना द्वारा महिला सशक्तिकरण से संबंधित डॉक्यूमेंट्री द्वारा कुछ प्रतियोगी प्रश्न उत्तर पूछे गए डॉ मनोज जोशी द्वारा भागवत पर आधारित श्लोको पर क्विज प्रतियोगिता कराई गई । राजकीय चिकित्सालय हल्दूचौड के योग अनुदेशक दीपक पांडे के द्वारा विभिन्न प्रकार के योग आसन सिखाए गए।
रेड क्रॉस सोसाइटी के तहत डॉ भारत डोभाल ने रेड क्रॉस सोसाइटी का परिचय एवं कार्य स्वयंसेवियों को बताएं डॉ राजेंद्र प्रसाद मलिक द्वारा आयुर्वेद ओर योगदर्शन पर चर्चा की गई इन्द्र मोहन पंत एवं डॉ मंजू जोशी द्वारा यू सी सी के बारे में स्वयंसेवियों को जानकारी दी शिविर में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्रा दीक्षा कोटिया और सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्र देवराज सिंह बिष्ट को चुना गया। शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्राचार्य प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव एवं ग्राम प्रधान मीना भट्ट के द्वारा किया गया शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता भट्ट और डॉ पी सागर के द्वारा किया गया । इसके अतिरिक्त शिविर प्रोफेसर एल एम पांडे,डॉ ए के सैनी, डॉ मनोज पंत डॉ कमला पाण्डेय ,डॉ हेम पांडे ,डॉ अरूण कुमार चतुर्वेदी, डॉ प्रदीप कुमार प्राध्यापक उपस्थित रहे