हल्द्वानी। गोरापड़ाव क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में ट्रक ने सात साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में एक 18 टायरा ट्रक ने स्कूल जा रहे 7 साल के बच्चे अरविंद को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब ट्रक सड़क पर बने गड्डे की चपेट में आकर पलट गया और ट्रक का टायर बच्चे के ऊपर आ गया।
पिता राधेश्याम कश्यप बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर के गेट के पास सड़क पर धरना दिया और नारेबाजी की। उनका आरोप था कि क्षेत्र की सड़क जर्जर हो चुकी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। महिलाओं समेत ग्रामीणों ने सड़क निर्माण और स्टोन क्रशर को हटाने की मांग की। उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा और सड़क की मरम्मत की जाएगी, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।