खेल दिवस पर सीएम धामी ने दी खिलाड़ियों को सौगात, की कई अहम घोषणाएं

खबर शेयर करें -

खेल दिवस के अवसर पर मंगलावर को आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम धामी ने कई घोषणाएं की।

खेल दिवस पर सीएम धामी ने दी खिलाड़ियों को सौगात
राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रदेश के खिलाड़ियों को तोहफा दिया है। सीएम धामी ने खिलाड़ियों के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून के खिलाड़ियों के लिए 200 बेड के छात्रावास निर्माण की सीएम धामी ने घोषणा की है।

यह भी पढ़ें -  इजरायल के युद्ध में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दैनिक भोजन भत्ता बढ़ा
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दैनिक भोजन भत्ता बढ़ा दिया गया है। खिलाड़ियों का दैनिक भोजन भत्ता पहले 250 रुपए था। जिसे कि बढ़ाकर अब भारतीय खेल प्राधिकरण की तरह 480 रुपए प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी किया जाएगा।

खिलाड़ियों को एसी बस व थर्ड एसी रेल कोच में सफर की सुविधा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हरी सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों के लिए 50 बेड के छात्रावास निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को एसी बस और थर्ड एसी रेल कोच में सफर की सुविधा दी जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999