ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, दंपति समेत तीन साल की मासूम की मौत

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार जनपद के रुड़की में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान दंपति समेत एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक बच्ची को हल्की चोट आई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  राज्य में पूरा हुआ कांग्रेस के 190 ब्लॉक इकाइयों के गठन का काम…

ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार हादसा झबरेड़ा के पास का बताया जा रहा है। सोनू उर्फ इरशाद निवासी पुहाना अपनी पत्नी नाजमा के साथ पुहाना लौट रहा था। दंपति के साथ दो बच्चियां भी थी। झबरेड़ा के पास ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें -  यमुनोत्री धाम जाने के लिए अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी में तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ी

दर्दनाक हादसे में दंपति समेत तीन साल की मासूम की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची को हल्की चोट आई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

चालक की तलाश जारी
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के मुताबिक एसएचओ झबरेड़ा धर्मेंद्र राठी ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। चालक की तलाश की जा रही है। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999