चार साल से शादी के ख्वाब दिखा कर करता रहा यौन शोषण

खबर शेयर करें -

प्राइवेट अस्पताल में नर्स की नौकरी करने वाली युवती से युवक ने शादी का झांसा देकर करीब 4 साल तक दुष्कर्म किया और किसी अन्य युवती से शादी करने की तैयारी कर ली। पुलिस ने पीडित युवती की तहरीर के आधार आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि वह काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स की जाॅब करती है। उसका पिछले 4 सालों से यूपी के टांडा निवासी जीवन पुत्र सतपाल सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग की डीपीआर सार्वजनिक क्यों नहीं करती उत्तराखंड सरकार?

युवती ने प्रेमपाल पर आरोप लगाया कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। बीती 1 अक्टूबर को शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़ित युवती ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंपकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999