हल्द्वानी -शादी की खुशियों के बीच में मौत का छाया साया, मौसा और युवक की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। ट्रक की बाइक से टक्कर में मौसा-भतीजे की मौत से मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। हादसे में मृतक इंद्र सिंह के घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। परंतु हादसे में मौत की खबर से घर में सारी खुशियां मातम में बदल गईं। बुधवार को हुए सड़क हादसे में जिस इंद्र की जान चली गई घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी। बैरिया निवासी इंद्र तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और दो माह बाद उसकी शादी होनी थी। लेकिन, हादसे में उसकी मौत की खबर जैसे घर वालों को पता चली सबका रो-रोकर बुरा हाल था। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे की सूचना पर पूरे गांव में शोक छा गया। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि हादसा कैसे हुआ। इंद्र अपने मौसा ललित के साथ दूसरे मौसा के घर जा रहा था, रास्ते हादसे में दोनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  नकली नोटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, रेस्टोरेंट की आड़ में जाली नोटों का करता था कारोबार


मौसा की बात मानी होती शायद बच जाती जान

इंद्र के मौसा नरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि दोनों उनके घर आ रहे थे, हादसे से पहले शाम सात बजे ललित से उनकी बात हुई थी तब उन्होंने देर होने और धुंध के कारण रात में आने से मना किया था, लेकिन दोनों ने उनकी बात नहीं मानी और रात को उनके घर लिए निकल पड़े। दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अगर दोनों ने उनकी बात मान ली होती तो शायद हादसा टल जाता और दोनों की जान बच जाती। वहीं ललित अपने पीछे पत्नी, पुत्र और पुत्री को छोड़ गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999