हल्द्वानी जनहित की अनेक समस्याओं को लेकर शकील अहमद सलमानी ने की डीएम से मुलाकात

खबर शेयर करें -

पूर्व सभासद/पार्षद शकील अहमद सलमानी ने जिलाधिकारी को अनेक समस्याओं से अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से इन्दिरा नगर वार्ड 32 मे अमृत योजना के तहत पेयजल की पाईप लाइन बिछाई गयी थी और जिससे सभी गलियां और सड़के खोद डाली गयी है। जल निगम ने आज तक उन टूटी सड़को एवं गलियों का निर्माण नहीं करवाया। जिससे आम जनता को टूटी सड़को एवं गलियों पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है।

गरीब परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर समाज कल्याण विभाग उसकी विधवा को राष्टीय पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत 20 बीस हज़ार रुपया देता था जो कि
समाज कल्याण विभाग 2 से 3 वर्ष से बंद कर दिया है।
साथी साथ ही छोटे मकान मालिकों एवं मलिन बस्ती के गरीब लोगों को 1 रुपये मे पानी का कनेक्शन देने का आदेश दिया गया है, जिसमें बीपीएल परिवार की वैधता रखी उनके पास छोटे मोटे मकान है पर गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड नही है, सलमानी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि सरकार की आय बृद्धि हो उसके लिए गरीब और छोटे मकान धारकों को निशुल्क पेयजल का कनेक्शन दिया जाय। पूर्व में सभी सरकारें जनता की समस्याओं को हल करने मकसद से हर तहसील मे तहसील दिवस का आयोजन कराती आ रही है ताकि गरीब जनता की छोटी मोटी समस्याओ का हल निकल सके
सलमानी ने कहा कि 2020 मार्च तक हल्द्वानी तहसील दिवस का आयोजन हुआ, तब सेेे आज तक तहसील दिवस बंद है।

सलमानी ने सभी समस्याओं को शीघ्र हल करने की मांग की है मुलाकात करने वालों मेंं मुख्य रूप से शब्बीर अहमद अल्वी, दिलशाद,सारिक,नाजिम,अशरफ आली, विलययत हुसेन, मसरूर, म0 रियाज़, रियासत ,कबीर सलमानी मो0 हनीफ ,शब्बू भाई, इल्यास , रफीक सलमानी ,शराफत अली, अम्बर अली, वकील अहमद,साहिल सलमानी, मो0 अकील सहित अन्य लोगो ने जिलाधिकारी से मुलाकात की ओर उनको समस्याओ से अवगत कराया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  Uttarakhand:छापा मारने गयी आबकारी विभाग टीम को तस्करों ने दौड़ा-दौड़ा पीटा,बोले -दरोगा जी हैं रोक दो