शारदा नदी के जलस्तर में इजाफा, प्रशासन ने किया रेड अलर्ट जारी

खबर शेयर करें -

प्रदेश के कई जिलों में ही रही लगातार बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जिस वजह से नदी नाले भी उफान पर हैं। नदियों के बढ़ते जलस्तर स्थानीय लोग भी दहशत में हैं। जिसके चलते प्रशासन की ओर से रेड अलर्ट जारी किया है।

बैराज पर वाहनों को रोका
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बरसात के चलते चंपावत जिले के सीमांत तराई क्षेत्र टनकपुर बनबसा से होकर बहने वाली शारदा नदी इस समय उफान पर आ गई है। जिसके बाद प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड यूसीसी : लिव-इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन कराना होगा जरूरी, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिहाज से बैराज पर वाहनों को रोक दिया गया है। बनबसा में शारदा नदी का जलस्तर 103149 क्यूसेक पहुंच गया है।

चमोली में फटा बादल
चमोली जनपद के जोशीमठ विकास खंड के थेग गांव के ग्वाड तोक में बादल फटने की सूचना सामने आ रही है। दहशत में आकर स्थानीय लोगों ने रात को अपना घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर चले गए। बादल फटने से गांव में पेयजल लाइन, रास्ते और कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। जबकि सैकड़ों नाली भूमि बर्बाद हो गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999