तेज रफ्तार कार ने मारी चार वाहनों को टक्कर, छह लोग घायल, भीड़ ने चालक की कर दी धुनाई

खबर शेयर करें -

हरिद्वार-सहानरपुर हाईवे पर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार सवार ने एक-एक कर चार वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत छह लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच सड़क पर कार सवार दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी।

तेज रफ्तार कार ने मारी चार वाहनों को टक्कर
घटना बीते देर शाम की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कार रूड़की से भगवानपुर की ओर जा रही थी। तभी कार ने टेंपों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टेंपों कार में फंस गया और उसकी चपेट में आने से एक स्कूटी सवार महिला और बच्चा भी घायल हो गए। कुछ दूरी पर जाकर कार सवार लोगों ने कार में फंसे टेंपो को अलग किया और फिर से कार दौड़ने लगे।

यह भी पढ़ें -  58 हजार कीमत स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

भीड़ ने की युवकों की जमकर धुनाई
हड़बड़ी मे चालक ने रामनगर कोर्ट चौराहे के पास एक रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में दो अन्य वाहन भी आ गए। इसके बाद रामपुर चुंगी पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को भी टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार घायल हो गया। इसी बीच मौके पर पहुंची लोगों की भीड़ ने कार को रोककर उसमें बैठे दोनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी।

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार के इस फैसले से टूर ऑपरेटरों की मनमानी पर कसेगा शिकंजा

पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद भीड़ ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। अभी मामले में किसी की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999