शेराघाट/जागेश्वर। सेराघाट नाली गांव में 111 कुण्डीय महायज्ञ की तैयारियां जोरों में चल रही हैं। 7 दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में 11 करोड़ शिव मंत्रो का जाप होगा।
निरंजनी अखाड़ा के केशवानंद गिरी महाराज की देखरेख में काशी के विद्वान यज्ञ आचार्य इस हवन में पूरे विधि विधान से मंत्रोचारण करेंगे। जिसमें 7 दिनों तक 11 करोड़ शिव मंत्रों का जाप होगा। महारुद्र यज्ञ तथा श्रीमद्भागवत कथा में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ जिले के 111 गांव के ग्रामीण सहयोग करेंगे। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ की सीमा पर तल्ला सेराघाट के नाली गांव के पवित्र सरयू नदी किनारे स्थित पाताल बटेश्वर शिव मंदिर में 11 मई से 17 मई तक 7 दिवसीय 111 कुंडली महारुद्र यज्ञ तथा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष गोकुल सिंह ने बताया कि इस प्रकार का महायज्ञ क्षेत्र में पहली बार होने जा रहा है। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन केशवानंद गिरी महाराज के संचालन में बुलंदशहर यूपी के पंडित नितिन महाराज भारद्वाज शिव प्रस्तुति करेंगे। वहीं दोपहर से श्रीमद्भागवत कथा होगी। इसके अलावा यज्ञ आचार्य उपाचार्य वह ब्राह्मण 111 बेदियों पर यजमानों के माध्यम से यज्ञ करवायेंगे। महारुद्र यज्ञ में 111 किलो देसी घी, पांच कुंटल तिल, ढाई क्विंटल जौ, 1.5 कुंतल चावल तथा 51 किलो अन्य हवन सामग्री लगेगी।
शेरा घाट नाली गांव में 111 कुंडी महायज्ञ मैं 11 करोड़ शिव मंत्रों से सात दिवसीय यज्ञ
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999