भव्य कलश यात्रा के साथ शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ

खबर शेयर करें -


बिंदुखत्ता स्थित श्री हंस प्रेम योग आश्रम में आज भव्य कलश यात्रा के आयोजन के साथ ही पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ हो गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया श्री हंस प्रेम योग आश्रम में आज सुबह 10:00 बजे पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं ने मंगल कलश धारण कर शोभायात्रा में हिस्सा लिया कलश यात्रा क्षेत्र के कालिका मंदिर पुराना खत्ता होते हुए वापस आश्रम कथा स्थल पर पहुंची इस दौरान विधायक नवीन दुम्का पूर्व चेयरमैन पवन चौहान महात्मा सत्य बोधानंद महात्मा धर्मदासानंद साधना नंद विद्युतानंद आलोकानंद मानसानंद प्रभाकरानंद

यह भी पढ़ें -  घर में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा,दो महिलाओं सहित तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

आलोकानंद प्रचारिका बाई स्नेहा बाई मधु लताबाई हेमंती बाई के अलावा अजय उप्रेती स्वामीनाथ पंडित भगवानदास वर्मा बृजमोहन मौर्य प्रेम नाथ पंडित राज लक्ष्मी पंडित उमेद सिंह रावत जीवन रावत गीता जोशी नंदी उप्रेती आशा जोशी चंद्रा मेलकानी गोविंदी देवी नंदी भट्ट बंशीधर भट्ट मुकेश भट्ट पवन बिष्ट समेत अनेकों प्रेमी जन मौजूद थे इस अवसर पर महात्मा सत्यबोधा नंद जी ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए शिव तत्व विवेचन पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि शिवकल्याण के देवता हैं हमारा प्रत्येक कार्य समाज एवं राष्ट्र हित के लिए होना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राणी में ईश्वर का स्वरूप देखना है सच्ची शिव भक्ति है इससे पूर्व कलश यात्रा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया तथा आश्रम में पांच दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999