राज्य के इन मंदिरों में नहीं होगी बिना परमिशन के फ़िल्म शूटिंग

खबर शेयर करें -

देवभूमि में बॉलीवुड की कई फिल्में अबतक फिल्माई जा चुकी हैं। कहना होगा कि आज की तारीख में बॉलीवुड के नामी लोगों की रुचि उत्तराखंड में बढ़ी है। लेकिन अब उत्तराखंड के मंदिरों में फिल्मों की शूटिंग करना पहले जितना आसान नहीं होने वाला है। दरअसल बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधीन आने वाले मंदिर परिसरों में बगैर अनुमति के फिल्मों व गानों की शूटिंग नहीं की जाएगी। मंदिर समिति ने अपना फैसला साफ कर दिया है

यह भी पढ़ें -  स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी में पांच गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

बता दें कि मंदिरों में फिल्म की शूटिंग करने के लिए प्रोडक्शन हाउस, फर्म या संस्थाओं को लिखित रूप में शूटिंग करने का मकसद बताना होगा। जिसके बाद पहले इसकी जांच होगी। बाद में मंदिर समिति की ओर से सक्षम स्तर से शूटिंग की परमिशन दी जाएगी। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की मानें तो बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अंतर्गत कई मंदिर आते हैं। लेकिन इन मंदिर परिसर में बिना अनुमति के ही फिल्मों व गानों का फिल्मांकन किया जा रहा है। जो कि वाकई सही नहीं है।

यह भी पढ़ें -  अब मृतक आश्रित कोटे से विधवा पुत्रवधू भी नौकरी की हकदार

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भी जोशीमठ के नृसिंह मंदिर परिसर में एक आने की शूटिंग करने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी। अजेंद्र अजय ने जानकारी दी और बताया कि समिति के अधीन आने वाले मंदिर परिसरों में शूटिंग तभी होगी जब मंदिर समिति से अनुमति मिल जाएगी। बता दें कि अबतक कई फिल्में उत्तराखंड में शूट की जा चुकी हैं। जिनमें से 2014 त्रासदी पर आधारित फिल्म केदारनाथ भी शामिल है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999