केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट शनिवार को नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट के कार्यक्रम अनुसार 11:40 पर वह पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके पश्चात 12:35 पर हल्द्वानी के एम बी इंटर कॉलेज परिसर में हरि शरणम जन् संस्था द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कलश यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अपराहन 1:50 पर वह मिनी स्टेडियम के सामने 50 बैड के आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। 2:20 पर श्री भट्ट गोरापढ़ाव हाथी खाल स्थित केंद्र सरकार की सहायता से बन रहे 200 बेड के अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री बेरीपड़ाव में प्रभारी एकल विद्यालय श्री दिनेश भारद्वाज के यहां स्थानीय लोगों को कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 3:40 पर हल्दुचौड़ स्थित 50 बेड के निर्मित हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे, इसके अलावा 4:15 पर पंतनगर गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां एयरपोर्ट अथॉरिटी पंतनगर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। और 5:15 मिनट पर शिवा बैंकट हॉल हल्दुचौड़ में गैलेक्सी ऑफ संस्कार कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम काठगोदाम सर्किट हाउस करेंगे।