जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने आपदा प्रबंधन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली

खबर शेयर करें -


जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने आपदा प्रबंधन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने आपदा के लिहाज से संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां बचाव कार्य की संभावना तलाशने और उस पर काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने वनाग्नि को रोकने व उस पर काबू पाने, मानसून के दौरान जल भराव की समस्या व आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सिंचाई, वन विभाग व अन्य सभी सम्बन्धित विभाग कमेटी गठित कर ये अवलोकन करें की गौला नदी की तर्ज पर शरदा नदी पर भी लगातार खनन को लेकर रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करें। जिससे आगे की कार्यवाही की जा सके।
उन्होने मानसून के दौरान टनकपुर क्षेत्र में जल निकासी की डी0पी0आर0 बनाकर शीघ्र
प्रेषित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
वनाग्नि की घटनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में वनाग्नि की 4 घटनाएं हुई हैं जिसमे लगभग 3.65 हेक्टेयर वन जल हैं।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक क्रु स्टेशन पर 24 घण्टे फ़ायर वाचर तैनात रहे जिससे उस घटना पर त्वरित एक्शन लुया जा सके।
उन्होंने कहा कि यदि वह विभाग को कुछ भी क्रय करने की आवश्यकता हो तो उसकी मांग करें। साथ ही सभी ब्लॉक व ग्राम स्तर पर वनाग्नि को लेकर जनजागरूकता की बैठके करें ।
आने वाले मॉनसून को देखते हुए उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को 15 मई तक कलमठ व नालियों को साफ कराने व सड़को से सटे पेड़ व बड़े पत्थरो को चिन्हित कर 31 मई तक रिपोर्ट प्रेषित करें।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पिंचा, अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, नायब तहसीलदार टनकपुर पिंकी आर्या, जिला विकास अधिकारी सन्तोष कुमार पंत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय, ईई लोनिवि एम0सी जोशी समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें -  ज्वेलरी शॉप से चोर लाखों के आभूषण चोरी, रस्सी के सहारे तीसरे फ्लोर में दाखिल हुए चोर, ऐसे दिया घटना को अंजाम

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999