जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने चौकी वन पंचायत, गंडक नदी के किनारे पौधरोपण किया

खबर शेयर करें -

चम्पावत ।
हरेला के पावन पर्व पर जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने चौकी वन पंचायत, गंडक नदी के किनारे पौधरोपण किया।
उन्होंने जनपदवासियों को लोक पर्व एवं हरियाली का प्रतीक हरेला की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
जिलाधिकारी महोदय ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि श्रावण मास में पावन पर्व हरेला उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जाता है। मानव और प्रकृति के परस्पर प्रेम को दर्शाता यह पर्व हरियाली का प्रतीक है। इस त्यौहार के साथ सावन का भी आगमन होता हैं।

यह भी पढ़ें -  विगत 1 साल से फरार रामनगर निवासी 10000 का इनामी बदमाश जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार


इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पौधे बचाने का आह्वान भी किया।
उसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने पुनेठी में खर्ककार्की न्याय पंचायत में वृक्षारोपण किया
इस पुनीत अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झा, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, ए पी डी विमी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी खण्डूरी, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, बीडीओ कमल कुमार पांडे, जिला उद्यान अधिकारी सतीश कुमार शर्मा, डीपीआरओ सुरेश बेनी, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 धामी, एस0एस0बी डिप्टी कमांडेंट हरेंद्र सिंह बेलवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डी एस राजपूत, डीडीएमो मनोज पांडे समेत अन्य अधिकारी व एसएसबी के जवान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट में हुए अहम निर्णय, इन मुद्दों पर लगी मुहर

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999