सिरफिरे ने एक ही परिवार की छह लोगों की हत्या, मां पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर लगाया मौत को गले

खबर शेयर करें -


एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर में यहां एक युवक ने अपनी मां-पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर दी. युवक ने तीनों को गोली और हथौड़े से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद को भी मौत के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. घटना शनिवार तड़के 5 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी .

यह भी पढ़ें -  शिक्षक ने ही किया था छात्रा का अपहरण, पुलिस ने नाबालिग को सकुशल किया बरामद, मुकदमा हुआ दर्ज

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबर तकरीबन 5 बजे के आस पास युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. उसने अपने परिवार को ही तबाह कर दिया. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.


पाल्हापुर गांव में शनिवार सुबह नशे की हालत में एक व्यक्ति ने मां-पत्नी व तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। ग्रामीण आपस में कहासुनी के बाद वारदात किए जाने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  दून मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी के चलते मेडिकल और नर्सिंग स्टाफ भर्ती


गांव के अनुराग सिंह के पिता वीरेंद्र सिंह की मौत हो चुकी है। अनुराग अपनी मां सावित्री देवी के साथ गांव में रहता था। उसकी पत्नी प्रियंका सिंह, बेटी आश्वी, आरना और बेटे आदविक के साथ लखनऊ में रहते थे। पत्नी प्रियंका बच्चों के साथ शुक्रवार को ही गांव आई थी।
अनुराग के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पत्नी व बच्चे लखनऊ स्थित निजी आवास पर रहते हैं, बच्चे वही पढ़ते थे। पत्नी, बच्चे लखनऊ से शुक्रवार को ही गांव आए थे।

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल में हाईकोर्ट शिफ्ट किया तो होगा विरोध, जानें क्या बोले कर्मचारी और पदाधिकारी

सूत्रों के अनुसार अनुराग की घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसी में उसने मां को गोली मार दी और पत्नी को हथौड़े के वार से व बच्चों को छत से फेंककर मारा डाला। मां, पत्नी व दो बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आदविक ने ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999