बहराइंच बबाल : मृतक की शव यात्रा के दौरान उड़ी अफवाह से बहराइच में बेकाबू हालात

खबर शेयर करें -

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में भारी बवाल मचा है। यहां एक दिन पहले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान वर्ग विशेष को लोगों ने एक युवक को गोली मार दी थी। युवक की मौत के बाद सोमवार को तनाव बढ़ गया। भारी संख्या में जुटे लोगों ने युवक के शव को रास्ते पर रखकर प्रदर्शन किया। देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया। भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कुछ घरों को भी फूंक दिया गया। पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात है, लेकिन हालात काबू में नहीं हो रहे हैं। वहां, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात की जानकारी ली और एडीजी को तत्काल बहराइच भेजा। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सोमवार को रामगोपाल मिश्र की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी। तभी लखनऊ से सूचना आई कि गोलीबारी में घायल दूसरे युवक सत्यवान की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस खबर के फैलते ही भीड़ बेकाबू हो गई। हालांकि सत्यवान के भाई ने मौत की बात को अफवाह बताया है। भाई के मुताबिक, सत्यवान अस्पताल में भर्ती और ठीक है। पूरा घटनाक्रम रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव का है। यहां रविवार को दुर्गा विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस जब वर्ग विशेष के धार्मिक स्थल के सामने पहुंचे तो डीजे की आवाज को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इसी दौरान वर्ग विशेष के लोगों ने युवक को घर में खींच लिया और गोली मार दी। एक अन्य युवक भी घायल हुआ, जिसका इलाज लखनऊ में जारी है। हिंदू पक्ष के लोगों का आरोप है कि उन्होंने तत्काल पुलिस थाने पहुंचकर सूचना दी और कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए उल्टा उन्हीं पर लाठीचार्ज कर दिया। यूपी के ड‍िप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा। सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  रामनगर में सांप के काटने से युवक की मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999