यहां के गोंडा इलाके के एक गांव में एक साठ वर्षीय बुजुर्ग को पड़ोसी पर ऐसा गुस्सा आया कि उसने पड़ोसी के सोते हुए 23 वर्षीय बेटे की फरसे से गर्दन काट दी। युवक को बचाने के लिए उसकी मांग आगे आई तो हत्यारे बुजुर्ग ने उस पर भी हमला कर दिया, उसकी जान बच गई। घर जाकर बुजुर्ग ने स्वयं को भी गोली से उड़ा लिया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम कराया। जबकि घायल महिला को चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के गोंडा इलाके में पड़ने वाले बिरखू गांव में यह घटना हुई। यहां रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग हीरालाल के अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। कल सुबह हीरालाल फरसा लेकर पड़ोसी के घर जा धमका। उस समय उसका 23 वर्षीय बेटा कृष्णकुमार बिस्तर पर सो रहा था।
हीरालाल को यही मौका सबसे बेहतर लगा उसने अचानक कृष्ण कुमार की गर्दन पर फरसे से वार कर दिया। जिससे युवक के गले की नस कट गई और उसकी गर्दन से खून का फव्वारा फूट पड़ा। इसी बीच कृष्ण कुमार की मां शशि ने कमरे में शोर शराबा सुना तो वह कमरे में आ गई। उसने हीरालाल का विरोध किया तो हीरालाल ने उस पर भी फरसे से हमला कर दिया। शशि देवी के हाथ पर फरसा लगा।
इसके बाद हीरालाल अपने घर लौट आया और कुछ देर बाद उसके घर पर धमका हुआ। लोग वहां पहुंचे तो हीरालाल जमीन पर पड़ा था। उसने खुद को गोली मार ली थी। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम कराया। जबकि घायल महिला को चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के गोंडा इलाके में पड़ने वाले बिरखू गांव में यह घटना हुई। यहां रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग हीरालाल के अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी।