स्मैक तस्करों को लेकर एसएसपी सख्त, पुलिस ने पकड़े तीन तस्कर…

खबर शेयर करें -

काठगोदाम और पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 167 ग्राम स्मैक और 605 ग्राम चरस एक तमंचे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है पूरे मामले में पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित आरंभ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है इस स्पेशल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि। मुखबिर की सूचना पर काठगोदाम पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टीम ने रामपुर रोड गन्ना सेंटर के पास सेकंड चलाया इस दौरान आकाश नाम के युवक के पास से 117.5 ग्राम स्मार्ट पकड़ा पूरे मामले में आरोपी ने बताया कि इस नेट को उत्तर प्रदेश के लाकर यहां बेचने का काम करता था और वह रुद्रपुर उधम सिंह का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें -  डिग्री कॉलेज के छात्रों को टेबलेट की धनराशि दिए जाने को लेकर आई अपडेट


वहीं एक अन्य मामले में एक काठगोदाम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 52 ग्राम स्मैक 506 ग्राम चरस और एक 12 बोर का तमंचा बरामद किया है। पुलिस और एसओजी की टीम ने गांव थाना क्षेत्र के शिवालिक विहार से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक आरोपी मोहित चौहान उर्फ गिल्लू और अजय कुमार आर्य काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुआढ़ूंगा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999