सोशल मीडिया पर दोस्ती कर लड़कों को करती थी ब्लैक मेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रामनगर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर सोशल मीडिया में दोस्ती कर लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है युवती पिछले लम्बे समय से इस कारनामे को अंजाम दे रही थी। पीड़ित दो युवकों की शिकायत पर पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो युवकों को ब्लैकमेल कर वह उसने सात लाख रुपये मांग रही थी।एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि ग्राम गर्जिया क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय युवती लंबे समय से सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। मामला तब उजागर हुआ जब दो युवकों ने उसके खिलाफ कोतवाली तहरीर दी।

विगत 16 अक्टूबर को कानियां, रामनगर निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मुलाकात एक वर्ष पूर्व ढिकुली निवासी एक युवती से हुई और फिर उसके साथ चैटिंग होती रहती थी। गत 6 सितम्बर को युवती मुझे मिलने को कहा। मैं अपनी कार लेकर युवती से मिलने के लिए एमपी इंटर कॉलेज के फील्ड पर गया मैंने युवती को अपनी कार में बैठाया और काशीपुर रोड की तरफ धूमने चला गया। इसी दौरान मुझे आभास हुआ की वह मुझसे शारिरिक सम्बन्ध बनाने की बात कह रही है तो मैने युवती को तत्काल अपनी कार से उतार दिया और सीधे अपने घर चला गया। उसके बाद युवती ने उसे मैसेज भेज कर कहा कि यदि आप अपनी इज्जत बचाना चाहते हो तो मुझे सात लाख रुपये दो नहीं तो मैं तुम्हारी शहर में बदनामी करने के साथ ही जान से मरवा दूंगी।

यह भी पढ़ें -  श्रमिक संयुक्त मोर्चा अन्य संगठन ने सामुहिक रुप से एस डी एम उधम सिंह नगर को ज्ञापन सौपा


प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक युवक ने बताया कि विगत 14 तारीख को युवती उसके घर पहुंच गई और उसके परिवार वालों से कहा कि मैंने तुम्हारे बेटे के साथ इसी घर में शारीरिक संबंध बनाये हैं। जिस पर मेरे परिवार वालों ने युवती से कहा कि तुम झूइ बोल रही हो। जिसके बाद वह मेरे घर से चली गई।युवक ने पुलिस को बताया कि युवती द्वारा मुझे शहर में बदनाम कर व जान से मरवाने के नाम पर मुझसे सात लाख रुपये की मांग की जा रही है। युवक ने युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।

वहीं, युवती की ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए दूसरे युवक एक सहायक अध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवती उसके स्कूल में पढ़ती थी। उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी जिस कारण मेरे द्वारा मानवता के द्वारा आर्थिक रूप मे कभी – कभी पढ़ाई हेतु मदद की थी। इसी कारण वह मेरे मोबाइल पर गुड मॉर्निंग आदि के मैसेज करती थी और कभी कभी मेरे व्हाटसअप पर चैट के माध्यम से अपनी आगे की पढ़ाई के बारे में पूछती रहती थी।

यह भी पढ़ें -  ट्रक खाई में गिरने से एक की मौत, एसडीआरएफ ने शव किया बरामद


अध्यापक ने बताया कि विगत 4 तारीख को युवती ने उसे फोन कर रानीखेत रोड पर मिलने को बुलाया। मैं अपनी स्कूटी से मिलने गया, उसने मुझसे स्कूटी पर घुमाने को कहा। मैंने कहा कि मुझे नमाज को जाना है, मैं नहीं जा सकता। मेरे मना करने पर वह दबाव बनाकर मेरी स्कूटी पर बैठ गयी और चोरपानी की ओर जाने को बोलनी लगी। थोड़ा आगे जाने के बाद वह मुझसे शारीरिक सम्बन्ध बनाने की बातें करने लगी और जबरदस्ती मेरी कमर पर चिपक गई। मैंने तुरन्त स्कूटी रोकी और युवती को वहीं उतार दिया और चला गया। उसके बाद से उक्त युवती मुझे ब्लैकमेल करने लगी। उसने कहा कि अगर अपनी इज्जत बचाना चाहते हो तो मुझे 70 हजार रुपये दो नहीं तो मैं तुम्हें बलात्कार के झूठे मुकदमें में बन्द करवा दूंगी।

अध्यापक ने बताया कि घर की इज्जत की वजह से मैं डर गया और गत 6 नवम्बर को उसके बताये पते पर जाकर उसे 50,000 रुपये नकद दे दिये। वहां पर युवती ने मुझसे 20 हजार रुपये और मांगे और कहा कि मेरे खाते में डाल दो नहीं तो मैं तुम्हें झूठे केस में फंसवा दूंगी। जिसके बाद मैंने 10-10 हजार करके कुल 20 हजार रुपये युवती के बताये अनुसार खाते में डाल दिये। लेकिन युवती लगातार ब्लैकमेल करती रही। जिसके बाद गत नवम्बर को 10 हजार रुपये व गत माह को 5-5 हजार कर 10 हजार रुपये कला रावत के खाते में डाल दिये। उसने पुनः फोन पर धमकी देकर 20,000 रुपये की मांग की। उसने कहा है कि अगर पैसे नहीं दोगे तो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात बता कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही है और कह रही है कि पैसे नहीं दोगो तो मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बरबाद कर दूंगी और जान से मरवाने की धमकी दे रही है।पुलिस ने दोनों युवकों की तहरीर के आधार पर भी मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच को आगे बढा़या। और कार्रवाई करते हुए उक्त युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से हटा कर्फ्यू आदेश हुआ जारी

कई युवकों को कर चुकी ब्लैकमेल

एसआई ने बताया कि युवती पिछले पांच साल से यहीं काम कर रही थी। अब तक वह भवानीगंज, गूलरघट्टी, कानिया, चोरपानी, पीरूमदारा और लखनपुर क्षेत्र के कई युवकों को अपना शिकार बनाया। अधिकतर युवक बदनामी के डर से सामने नहीं आए। जिन पीड़ित दो युवकों ने तहरीर दी वह इससे काफी परेशान हो चुके थेे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999