
हल्दूचौड़।
गंगापुर डी-क्लास क्षेत्र में जंगली हाथियों की रिहायशी इलाकों में आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए लगाई गई सोलर फेंसिंग घास-फूस के कारण प्रभावित हो रही थी। घास बढ़ जाने से करंट प्रवाह सही तरीके से नहीं हो पा रहा था। इस समस्या को देखते हुए गुरुवार को क्षेत्र के समाजसेवियों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर सोलर फेंसिंग के नीचे सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान फेंसिंग के आसपास जमी झाड़ियों और घास को हटाया गया तथा घासरोधी दवा का छिड़काव किया गया, ताकि भविष्य में घास तारों को छूकर करंट को निष्क्रिय न कर सके।
कार्यक्रम में समाजसेवी शेखर जोशी, ललित जोशी, गिरीश बिष्ट, गणेश बिष्ट, वैभव कबड़वाल, हरीश सिंह, तेज सिंह मेहरा, पूर्व उपप्रधान हेम कपिल, शंकर मेहता, मुकेश कबड़वाल, दीपांकर कबड़वाल और नीरज कबड़वाल मौजूद रहे।