पैर फिसलने से खाई में गिरकर सैनिक का निधन,एक दिन पहले ही छुट्टी पर आया था घर

खबर शेयर करें -


देवाल (चमोली)- चमोली के देवाल विकासखंड के चौड़ गांव में छुट्टी आए एक सैनिक की पांव फिसलकर खाई में गिरने से निधन हो गया। सैनिक एक दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आया था। बताया जा रहा कि अन्य गांव से अपने गांव आते हुए यह हादसा हुआ। सैनिक फिसलकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। रात में ग्रामीणों ने खाई में गिरे सैनिक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सैनिक ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत


चौड़ गांव निवासी ग्रामीण ने बताया कि वीरेंद्र सिंह (35 ) पुत्र भजन सिंह इन दिनों लेंसडौन में 12 गढ़वाल राइफल में तैनात थे। बीते मंगलवार को वीरेंद्र सिंह छुट्टी लेकर घर आया था। जबकि बुधवार को देर शाम को अन्य गांव से अपने गांव आते हुए पांव फिसलने से खाई में गिर गया। वीरेंद्र सिंह चौड़ गांव निवासी एवं पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटडी के छोटे भाई थे। सैनिक की मौत पर चौड़ गांव में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- वन विभाग बागजाला गांव के लोगों को डराना बंद करे, अन्यथा हमें अनिश्चितकालीन आंदोलन को डीएफओ कार्यालय पर करने को बाध्य होना पड़ेगा : आनन्द सिंह नेगी
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999