जल्द होने वाला है ट्रेन का किराया कम,यह मिलेगी सुविधाएं

Ad
खबर शेयर करें -

देश में कोरोनावायरस का नया वेरिएंट एक बार फिर से अपना कहर बरपा ना शुरू कर दिया है जिसको देखते हुए इससे बचाव के लिए तरीके अपनाए जा रहे हैं और वही एक बार फिर से भारतीय रेल पहले की तरह पटरी पर लौटने का रास्ता बना रही है। बताते चलें कि covid-19 के दौरान रेलवे ने ट्रेनों में लगाए जाने वाले बिना रिजर्व्ड वाले डिब्बों को भी रिजर्व्ड कर दिया था। लेकिन अब रेलवे ने अब इस व्यवस्था को खत्म करने का फैसला लिया है।Media reports के मुताबिक, लंबा सफर करने वाली train के लिए अब बिना रिजर्व्ड वाली सीटों की ticket की बिक्री भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. जिससे यात्री ticket खरीदकर अब जो डिब्बे रिजर्व्ड नहीं है उसमे भी यात्रा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात, पहाड़ी टोपी पहनाकर दिया चार धाम आने का न्योता

कम होगा किराया
बता दें कि रेलवे के इस फैसले के बाद इस तरह के डिब्बों में यात्रा करना पहले से सस्ता हो जाएगा। Corona के दौरान train के डिब्बे में यात्रा करने के लिए यात्रियों को एक दिन पहले ही ticket book करानी होती थी. ताकि उन्हें जगह मिल जाए। कोरोना काल में train का किराया भी ज़रुरत से दोगुना कर दिया गया था, लेकिन,अब ऐसा नहीं होगा। यात्रियों को कम किराया देकर अब अनारक्षित डिब्बों में यात्रा करने की अनुमति होगी।

यह भी पढ़ें -  जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यावधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें

10 December से होगा लागू नियम
Media reports के मुताबिक उत्तर रेलवे ने कहा है कि 10 December से लम्बा सफर तय करने वाली 31 ट्रेनों में अनारक्षित ticket पर भी यात्रा की जाएगी। फैसले को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे इन train में पहले की तरह ही अनारक्षित डिब्बों की संख्या बधाई जाएगी. इसके साथ ही दिव्यांग महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में भी संबंधित यात्री अनारक्षित ticket लेकर यात्रा बिना किसी रूकावट के कर पाएंगे। चलिए अब बताते हैं कि किन ट्रेनों में आपको अनारक्षित ticket पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  सिलक्यारा पहुंचा हैदराबाद से प्लाज्मा कटर, इंतजार कर रहे परिजनों का टूटने लगा सब्र का बांध

Train के नाम –
-हेमकुंट express
–देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून express
-जम्मूतवी-वाराणसी- जम्मूतवी express
–होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर
-चंडीगढ़-प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ express
–फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का
-ऊंचाहर express
–अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर
-दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर

–बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी
-बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी
–बरेली-प्रयागराज संगम- बरेली पैसेंजर
-देहरादून-वाराणसी- देहरादून express
–देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी express
-दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पदमावत express
–जालंधर सिटी-नई दिल्ली- जालंधर सिटी एक्सप्रेस
-नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस
–मोगा इंटरसिटी
-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस
–वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999