रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को जल्द प्रारंभ करने की मांग को लेकर एडीएम को सौपा ज्ञापन

खबर शेयर करें -

छतरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज बनने के संस्तुति के बाद भी निर्माण कार्य में देरी होने के चलते हजारों यात्रियों को प्रतिदिन जाम का सामना करना पड़ता है, सिडकुल तथा जिला मुख्यालय नजदीक होने के चलते इस मार्ग पर जाम के चलते बहुत ज्यादा यातायात प्रभावित होता है।। जनता की परेशानियों और लगातार उठ रहे आवाज को को देखते हुए आज हम जिलाधिकारी के नाम से ज्ञापन सोपा जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिला अधिकारी से मुलाकात कर इस निर्माण कार्य को जल्द प्रारंभ करने की मांग की जिला अधिकारी ने तत्काल पीडब्ल्यूडी XEN से टेलीफोन पर संपर्क किया और निर्माण कार्य के देरी होने का कारण पूछा तब विनोद प्रसाद डबरियाल ने कहा हरियाणा के खन्ना कंस्ट्रक्शन कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट मिला है अभी साइल टेस्टिंग का काम चल रहा है जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।।

यह भी पढ़ें -  यहां 21 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि एक महीने के भीतर अगर निर्माण कार्य नहीं हुआ तो हम फिर से आंदोलन पर बैठेंगे। और इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पंत, फरमान सिद्दीकी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, मंगल सिंह, विजय सिंह, गणेश सरकार तपन सरकार आदि उपस्थित थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999