उत्तराखंड पुलिस के नैनीताल जिले से सेवानिवृत्त हो रहे अपर उपनिरीक्षक को एसपी सिटी हल्द्वानी ने किया सम्मानित, स्वस्थ्य जीवन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ दी विदाई, दीपावली की भी दी बधाई 💐

खबर शेयर करें -

आज दिनांक 31.10.2024 को नैनीताल पुलिस में नियुक्त अपर उपनिरीक्षक ना0पु0 श्री विनोद कुमार घई को पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में श्री प्रकाश चंद्र, एस०पी० सिटी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री अभिनव कुमार, डीजीपी सर द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों हेतु दिए गए विशेष बधाई संदेश के साथ की गई।

यह भी पढ़ें -  बीजेपी में दायित्वधारियों के नाम से सोशल मीडिया में प्रसारित हुई फ़र्ज़ी सूची

इसके साथ ही उपरोक्त पुलिस कर्मी के लिए श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा दीपावली समेत स्वस्थ और उत्तम जीवन की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई हैं।

तत्पश्चात विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों द्वारा लंबे समय की सेवा के पश्चात अपने-अपने विभागीय अनुभवों एवं महत्वपूर्ण पलों को सांझा किया गया।

एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मियों की सराहनीय सेवाओ की प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि कर्मियों द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाएं अनुकरणीय हैं। अब आपकी अपने मूल जीवनचर्या में वापसी होने जा रही है। स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाएं, पौष्टिक आहार लें व जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें।

यह भी पढ़ें -  कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? कयासों का बाजार गर्म, इन नामों पर लग सकती है मुहर

सेवानिवृत हो रहे सभी कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और उन्हें उपहार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें दीपावली की भी शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

➡️ विदाई समारोह के दौरान श्री भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल, श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी सहित सभी शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  UKD के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों से भेंट कर व्यक्त की शोक संवेदनाएं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999