
Special Assembly Session LIVE: उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू हो गयी है। सदन में संसदीय कार्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष सहित पक्ष-विपक्ष के नेता पहुंच गए हैं। आज सदन में आगामी 25 साल के विकास के रोडमैप पर चर्चा होगी।
सैनिक होने के चलते मिला ये पद: जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा अगर मैं सैनिक नहीं होता, तो आज विधायक और मंत्री भी नहीं होता। आज मेरे मंत्री होने के पीछे मेरी सैनिक पृष्ठभूमि का बहुत बड़ा हाथ है। जोशी ने कहा पार्टी ने मुझे अगर मंत्री पद की जिम्मेदारी दी है तो मेरे सैनिक होने की वजह से दी है। यही वजह है कि सैनिक कल्याण विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग मुझे दिया गया है। जोशी ने कहा जिस विभाग को कभी कोई जानता नहीं था। जब मुझे मेरे पसंद का विभाग दिया गया तो उस विभाग ने आजआयाम स्थापित किए हैं


