कांवड़ मेला-2024 में भीड़ प्रबंधन पर रखा जाए विशेष ध्यान, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

खबर शेयर करें -


सीएम धामी ने हरिद्वार में कांवड़ मेला-2024 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए साथ ही मिश्रित आबादी क्षेत्र में पुलिस की पुख्ता तैनाती की जाए ।


सीएम धामी ने जहां अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन पर ध्यान देने को कहा तो वहीं मेला क्षेत्र में ड्रोन से नजर रखे जाने के भी निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जरूरी सुविधाओं को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया जाए। ये सुनिश्चित किया जाए कि घाट पर स्वच्छता एवं लाइट आदि की पूरी व्यवस्था हो।

यह भी पढ़ें -  ओमीक्रोन के खतरों को देखते हुए सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाने का महाअभियान की शुरूवात हो चुकी

घाटों पर एसडीआरएफ की तैनाती की जाए
यातायात प्रबंधन पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही अप्रिय घटना से बचाव के लिए घाटों पर एसडीआरएफ की तैनाती की जाए। कांवड़ यात्रियों के लिए कांवड़ पटरी पर मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जाए। हमारी सरकार सुरक्षित, सुगम एवं भव्य कांवड़ यात्रा के लिए पूरी तरह से संकल्पित है।

यह भी पढ़ें -  बहू ने प्रेमी साथ मिल सास को उतारा मौत के घाट ,दोनों हुए गिरफ्तार

कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
सीएम धामी ने कहा कि पिछले साल चार करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु गंगा जल लेने के लिए धर्म नगरी हरिद्वार पहुंचे थे। इस साल ये आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। हमारी सरकार सभी शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999