चार धाम यात्रा के दौरान सड़क हादसे रोकने के लिए बॉर्डर पर स्पीड गन लगाकर तेज रफ्तार वाहनों पर रखी जाएगी नजर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य में बीते 22 अप्रैल 2023 से गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने पर चार धाम यात्रा शुरू हो गई है और यात्रा के दौरान सड़क हादसे रोकने के लिए पुलिस भी सख्ती दिखा रही है। बता दें कि यात्रा के दौरान सड़क हादसे रोकने के लिए बॉर्डर पर स्पीड गन लगाकर तेज रफ्तार वाहनों पर नजर रखी जाएगी। तेज रफ्तार से आने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। अभी तक हाईवे पर स्पीड गन से चेकिंग नहीं हो रही थी मगर पुलिस की सख्ती से सड़क हादसो पर काफी हद तक लगाम लगने की संभावना है। बता दें कि जब से रुड़की में दिल्ली- देहरादून तथा दिल्ली- हरिद्वार फोरलेन से सफर शुरू हुआ है तब से आए दिन यहां सड़क हादसे देखने को मिलते हैं। इसी साल 4 माह के अंदर हाईवे पर 40 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और ढाई सौ से अधिक लोग घायल हो चुके हैं मगर अब इन हादसों पर लगाम कसने के लिए दिल्ली एनसीआर और अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर स्पीड गन से नजर रखी जाएगी। बाहर से आने वाले तेज रफ्तार वाहन हादसे का शिकार ना हो इसके लिए पुलिस काफी प्रयास कर रही है और बाहर से आने वाले वाहनों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी तथा इन जगहों पर गति नियंत्रक बोर्ड भी लगेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पुलिस ने इस वजह से की युवती पर कार्यवाही

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999