तेज रफ्तार कार ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, अस्पताल में चल रहा इलाज

खबर शेयर करें -
तेज रफ्तार कार ने मारी तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर

देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। रविवार तड़के आराघर टी जंक्शन पर वाहन चेकिंग ड्यूटी में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार घायल कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेज रफ्तार कार ने मारी तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर

पुलिस के अनुसरा मामला रविवार सुबह करीब 3:45 बजे का है। पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल सुगनपाल, कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल कमला प्रसाद आराघर टी जंक्शन पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे। तभी एक वाहन को रोकने के प्रयास में चालक ने तेज रफ्तार में वाहन पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दिया।

यह भी पढ़ें -  नैनीतालः भीमताल में बड़ा हादसा! अनियंत्रित होकर झील में गिरा ट्रक, चालक की मौत

अस्पताल में चल रहा इलाज

टक्कर से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर सिनर्जी हॉस्पिटल रेफर किया गया। फिलहाल तीनों पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून खुद सिनर्जी अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना। पुलिस ने घटना में शामिल वाहन महिंद्रा थार को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आरोपी चालक मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर 36 को भी गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999